1. राज्य मंत्रिपरिषद का निर्माता, संहारक तथा प्राणदाता होता है-*
1) राज्यपाल
2) मुख्यमंत्री
3) विधान सभाध्यक्ष
4) राष्ट्रपति
B✔
2. 1950 में योजना आयोग का गठन निम्न में से किसके संकल्प द्वारा किया गया था?*
1) राष्ट्रपति
2) प्रधानमंत्री
3) संघीय मंत्रिमंडल
4) संसद
C✔
3. भारतीय संविधान में राज्य की शक्तियाँ एवं कार्य किस प्रकार से विभाजित किये गए हैं?*
1) दो सूचियों में
2) तीन सूचियों में
3) चार सूचियों में
4) पाँच सूचियों में
B✔
4. भारतीय संविधान में कितनी भाषाएँ क्षेत्रीय भाषाओं के रूप में मान्यता प्राप्त हैं?*
1) 12
2) 13
3) 14
4) 22
D✔
5. ज़िला परिषद का मुख्य कार्य क्या है?*
1) समन्वय एवं पर्यवेक्षण
2) ग्राम विकास
3) नागरिक सुविधा जुटाना
4) ग्रामीण एकता का निर्माण
A✔
6. मौलिक अधिकार के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बंधित है?*
1) अनुच्छेद 17
2) अनुच्छेद 19
3) अनुच्छेद 23
4) अनुच्छेद 24
D✔
7. मूल अधिकार मूल कहलाते हैं, क्योंकि वह-*
1) न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय हैं
2) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार घोषणा पत्र के अनुरूप हैं
3) सरलता से संशोधनीय नहीं हैं
4) मानव के प्राकृतिक और अप्रतिदेय अधिकार हैं
D✔
8. मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?*
1) राष्ट्रपति
2) उपराष्ट्रपति
3) लोकसभा अध्यक्ष
4) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
A✔
9. निम्नलिखित में से कौन तदर्थ समिति है?*
1) याचिका समिति
2) विशेषाधिकार समिति
3) आवास समिति
4) प्रवर समिति
D✔
10. भारत के किन-किन संघ शासित क्षेत्रों में विधान सभा अस्तित्व में है?*
1) दिल्ली व चण्डीगढ़
2) दिल्ली व पाण्डिचेरी
3) चण्डीगढ़ व पाण्डिचेरी
4) दिल्ली तथा दमन व दीव
#www.AnywhereStudy.blogspot.in
0 comments: