GK Quiz - 49 | क्विक रिवीजन सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर सीरीज।


1. मलेरिया की दवा ‘कुनिन’ किस पौधे से प्राप्त होती है ?

सिनकोना।

2. संसार का सबसे बड़ा फूल कौनसा है ?

रफ्लेसिया।

3. सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौनसा है ?

शुतुरमुर्ग।

4. संसार में सबसे छोटा पक्षी कौनसा है ?

हमिंग बर्ड।

5. संसद का संयुक्त अधिवेशन कौन बुलाता है ?

राष्ट्रपति।

6. एलबीडबल्यू (LBW) शब्द किस खेल से है ?

क्रिकेट।

7. वायुमंडल की कौन सी परत हमें सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है ?

ओजोन।

8. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है ?

अजमेर।

9. सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बोद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था ?

कलिंग युद्ध।

10. संसार की सबसे लम्बी नदी कौनसी है ?

नील।

Question Of The Day -

कांसा किसकी मिश्रधातु है ?

Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: