GK Quiz - 57 | क्विक रिवीजन सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर सीरीज।


1. RBI के नए नियमों के अनुसार चेक और बैंक ड्राफ्ट की वैद्यता कितने समय तक होती है ?

3 मास।

2. सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है ?

NH-7, वाराणसी से कन्याकुमारी तक।

3. संगमरमर किसका परिवर्तित रूप है ?

चूना-पत्थर का।

4. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है ?

जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड)

5. चौरी-चौरा कांड के बाद महात्मा गाँधी ने कौनसा आन्दोलन स्थगित कर दिया था ?

असहयोग आन्दोलन।

6. केरल के तट को क्या कहते हैं ?

मालाबार तट।

7. जेंद-अवेस्ता किस धर्म की धार्मिक पुस्तक है ?

पारसी।

8. भारत का राष्ट्रगान सबसे पहले कब गाया गया था ?

1911 के कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में।

9. पानी का रासायनिक सूत्र क्या है ?

H2O

10. प्रकृति में पाया जाने वाला कठोरतम पदार्थ कौनसा है ?

हीरा।

Question Of The Day -


भारत का संविधान कितने समय में तैयार हुआ ? 
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: