GK Quiz - 59 | क्विक रिवीजन सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर सीरीज।


1. पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने कोण पर झुकी है ?

23.5 डिग्री.

2. वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ?

21 %

3. वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कितनी है ?

0.03%

4. ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है ?

1.676 मी.

5. भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ भरता है ?

सोनपुर (बिहार)

5. 38वीं पैरेलल किन दो देशों को बाँटती है ?

उत्तर और दक्षिण कोरिया.

6. ‘अष्टाध्यायी’ किसने लिखी ?

पाणिनि.

7. बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है ?

टंगस्टन.

8. तीसरी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ?

250 BC में, पाटलिपुत्र में अशोक के शासनकाल में.

9. ‘त्रिपिटक’ किस धर्म के ग्रंथ हैं और किस भाषा में लिखे गए हैं?

बौद्ध धर्म, पाली.

10. भारतीय प्रायद्वीप का क्या नाम है ?


दक्कन का पठार.
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: