GK Quiz - 263 | सामान्य ज्ञान क्विक रिवीज़न क्विज।


1. उदयपुर की जवारा खानें किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध हैं?
-- जस्ता

2. महासागरीय एवं महाद्वीपीय परतों में किसके आधार पर अंतर पाया जाता है?
-- घनत्त्व

3. प्रायद्वीपीय भारत का कौन-सा तट शीतऋतु में अधिकतम वर्षा प्राप्त करता है?
-- कोरोमण्डल तट

4. खनिज पदार्थों की दृष्टि से कौन-सा भारतीय क्षेत्र अधिक समृद्ध है?
-- छोटा नागपुर पठार

5. ‘टिहरी बाँध’ को किस नदी से जल प्राप्त होता है?
-- भागीरथी

6. किस हवा में चक्रवतीय गति का अभाव पाया जाता है?
-- टारनैडो

7. भारत में निम्न में से कौन-सी वनस्पति प्रमुख है?
-- पतझड़ वन

8. बहुचर्चित 'सरदार सरोवर परियोजना' निम्नलिखित में से किस राज्य में है?
-- गुजरात

9. भारत के पश्चिमी घाट पर्वतीय क्षेत्र में निम्न में से किस प्रकार की वनस्पति पायी जाती है?
-- सदाबहार

10. भारत में जल विद्युत शक्ति के विकास में कौन-सा राज्य अग्रणी है?
-- उत्तर प्रदेश
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: