GK Quiz - 132 | क्विक रिवीजन सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर सीरीज।


1. ‘एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज’ कहां स्थित है - बंगलुरू ।

2. भारत में टेबल टेनिस एसोसिएसन कब बना - 1938 ई.।

3. पर्यावरण का अनुकूल बहुलक का उदाहरण है - सेल्यूलोज।

4. परमाणु प्रतिक्रिया के दौरान जारी ऊर्जा को कहा जाता है - न्यूक्लियर एनर्जी।

5. सौर सेल में प्रयोग किया जाने वाला प्रकाश को अवशोषित करने वाला सामग्री बानी होती है - सिलिकॉन की।

6. वह तकनीक जिसके द्वारा स्थापित किया गया कि सूरज मुख्यतः हाइड्रोजन से बना है - स्पेक्ट्रम विश्लेषण।

7. एक चुम्बक के उत्तरी ध्रुव को लगातार एक कंडक्टर की कुण्डली के अंदर और बाहर निकाला जा रहा है जो एक गैलवेनोमीटर से जुड़ा हुआ है। गैलवेनोमीटर का सूई - शून्य के दोनों तरफ जायेगा।

8. भारत की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है - गोविंद सागर।

9. तिलैया, मैथन, पंचेत और कोनार बांधों को किस नदी पर बनाया गया है - दामोदर।


10. लोक सभा ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक, 2013 पारित किया - 26 अगस्त, 2013 को।
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: