1. दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ?
-विटामिन ‘C’
2. विटामिन ‘D’ की कमी से कौनसा रोग होता है ?
- रिकेट्स
3. किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ?
- विटामिन ‘K’
4. विटामिन ‘E’ की कमी से कौनसा रोग होता है ?
- बांझपन
5. विटामिन ‘C’ का रासायनिक नाम क्या है ?
- एस्कोर्बिक अम्ल
6. वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ?
-‘A’ और ‘E’
7. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?
- NaCl
8. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ?
- नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
9. धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ?
- सोड़ियम कार्बोनेट
10. पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ?
-तांबा और जस्ता।
Question Of The Day -
पृथ्वी पर उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन कब होता है ?
0 comments: