GK Quiz - 68 | क्विक रिवीजन सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर सीरीज।


1. गंधक के साथ रबड को गर्म करने की क्रिया क्या कहलाती है ?

वल्कनीकरण।

2. पश्चिमी और पूर्वी घाट किन पहाड़ियों में मिलते हैं ?

नीलगिरि।

3. जवाहरलाल नेहरु के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ ?

सितम्बर 1946 में।

4. क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती है ?

22 गज या 66 फुट।

5. भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कहाँ हुई थी ?

ताशकंद।

6. कालिदास ने किस भाषा में रचनाएं लिखी थी ?

संस्कृत।

7. 12 मार्च 1940 को जलियांवाला बाग हत्याकांड कराने वाले माइकल ओ डायर की किसने लन्दन में हत्या की थी ?

उधमसिंह ने।

8. सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी ?

महात्मा ज्योतिबा फूले।

9. टोडा जनजाति किस राज्य में निवास करती है ?

तमिलनाडु।

10. हरियाणवी भाषा की पहली फिल्म कौनसी है ?

चंद्रावल।

Question Of The Day -


मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है ?
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: