GK Quiz - 269 | सामान्य ज्ञान क्विक रिवीज़न क्विज।


1. महात्‍मा गांधी जलविद्युत उत्‍पादक प्‍लान्‍ट कहॉ है?
-- जोग जलप्रपात पर ( कर्नाटक में )

2. जोग जलप्रपात किस नदी पर है?
-- श्रावती नदी पर

3. कलोकत जल प्रपात किस राज्‍य में है?
-- बिहार में?

4. गंगानदी का उद्गमस्‍थल कौन सा है?
-- गंगोत्री (उत्‍तराखण्‍ड)

5. भारत की पवित्र नदी कौन सी है?
-- गंगा

6. गंगा को बाग्‍लादेश में किस नाम से जानी जाती है?
-- पद्मा

7. कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है?
-- 180

8. विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप 'माजुली' का निर्माण करने वाली नदी हैं?
-- ब्रह्मपुत्र

9. पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
-- देशांतर रेखा

10. स्थल मण्डल का तात्पर्य है?
-- पृथ्वी की बाह्य पपड़ी
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: