GK Quiz - 270 | सामान्य ज्ञान क्विक रिवीज़न क्विज।


1. किस नदी को 'उड़ीसा का शोक' कहा जाता है?
-- महानदी

2. पृथ्वी के किस भाग में निकल और लोहे की प्रधानता है?
-- निफे

3. तमिलनाडु व आन्ध्र प्रदेश के तट का नाम है?
-- कोरोमण्डल

4. छोटा नागपुर का पठार जिस संसाधन में समृद्ध है, वह है?
-- खनिज

5. कोपली जिसकी सहायक नदी है, वह है?
-- ब्रह्मपुत्र

6. भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद हैं
-- खाने योग्य तेल

7. नेवल एअर स्टेशन 'गरुड़' कहाँ पर स्थित है?
-- कोच्चि

8. समुद्री तट के सहारे कोहरे के निर्माण का कारण है?
-- अभिवहन

9. दक्षिण भारत में प्रवाहित होने वाली किस नदी का थाला सबसे बड़ा है?
-- गोदावरी

10.शस्य गहनता की दृष्टि से भारत का सबसे समृद्ध राज्य कौन-सा है?
-- पंजाब
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: