GK Quiz - 271 | सामान्य ज्ञान क्विक रिवीज़न क्विज।


1. सूर्य से पृथ्वी को प्राप्त ऊष्मा को क्या कहते हैं ?
-- सौर्य विकिरण

2. सोपान कृषि कहां पर की जाती है ?
-- पहाड़ों के ढलान पर

3. कंप्यूटर के कीबोर्ड में कितने बटन होते है ?
-- 104 बटन

4. राजस्थान में शून्य उद्योग जिले कौन से हैं ?
-- जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू व सिरोही

5. वृक्ष की छालों पर उगने वाले को क्या कहते है ?
-- कार्टीकोल्स

6. भारत का सबसे कम उम्र में IAS बनने वाला व्यक्ति कौन है ?
-- अंसार अहमद शेख 21 वर्ष की उम्र में सबसे कम उम्र में IAS बनने वाले व्यक्ति है।

7. एशियाई खेलों का प्रतीक चिन्ह क्या है ?
-- चमकता सूरज

8. भारत में वैट कर कब लागू हुआ ?
-- 1 अप्रैल, 2005

9. वायु का दबाव किसके कारण होता है ?
-- घनत्व

10. अमीबा में कुल कितने शैल (कोशिका) होते है ?
-- एक
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: