GK Quiz - 126 | क्विक रिवीजन सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर सीरीज।


1. विश्व का प्रसिद्ध ' डोनवास कोयला क्षेत्र ' किस देश में है ?

उत्तर : यूक्रेन में।

2. ' दण्डकारण्य योजना ' कहाँ स्थित है ?

उत्तर : छत्तीसगढ़।

3. ' हम्बोल्ट धारा ' किस तट के पास होकर बहती है ?

उत्तर : दक्षिणी अमेरिका के पश्चिमी तट के पास होकर।

4. भारत का कौन-सा स्थान भूमध्यरेखा के निकटतम स्थित है ?

उत्तर : इन्दिरा प्वॅाइण्ट।

5. वायुमंडल का कौन-सा मण्डल रेडियो तरंगों का परावतिॅत करता है ?

उत्तर : आयन मण्डल।

6. पर्वतीय क्षेत्रों में निवास करने वाली ' एटा ' जनजाति कहाँ पायी जाती है ?

उत्तर : फिलिपीन्स।

7. भारत के किस राज्य की सीमा एक ओर चीन से और दूसरी ओर पाकिस्तान से मिलती है ?

उत्तर : जम्मू एवं कश्मीर।

8. ' क्रा नहर ' किस देश में स्थित है ?

उत्तर : थाईलैंड में।

9. काली और तिस्ता नदियों के बीच कौन-सा हिमालयी भाग पड़ता है ?

उत्तर : नेपाल हिमालय।

10. जनसंख्या की दृष्टि से तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

उत्तर : जनसंख्या में दृष्टि से दूसरा तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से सातवाँ।


Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: