GK Quiz - 261 | सामान्य ज्ञान क्विक रिवीज़न क्विज।
1. कंचनजंगा भारत के किस राज्य में स्थित है?
-- सिक्किम में
2. भारत की सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन सी है?
-- अरावली
3.अरावली पर्वत का सर्वोच्च शिखर क्या कहलाता है?
-- गुरू शिखर
4. सबसे बडा हिमनद (ग्लेशियर) कौन सा है?
-- सियाचिन
5. हिमालय के सर्वोच्च शिखर की ऊँचाई कितनी है?
-- 8850 मीटर
6. कौन सी पहाडि़यॉं नर्मदा और ताप्ती नदियों के बीच है?
-- सतपुडा की पहाडि़यॉ
7. खैबर दर्रा कहॉ स्थित है?
-- पाकिस्तान व अफगानिस्तान के बीच
8. पालधार दर्रा किन दो राज्यों को जोड़ता है?
-- केरल व तमिलनाडु
9. नाथूला दर्रा किस राज्य में स्थित है?
-- उत्तराखण्ड में
10. जम्मू से श्रीनगर का मार्ग किस दर्रें से होकर जाता है?
-- बनिहाल दर्रा
Tags:
GK - 261
0 comments: