GK Quiz - 266 | सामान्य ज्ञान क्विक रिवीज़न क्विज।


1. कपास की खेती के लिए सर्वोत्तम मिट्टी होती है?
-- काली मिट्टी

2. लावा के प्रवाह से किस मिट्टी का निर्माण होता है?
-- काली मिट्टी

3. भारत किस गोलार्द्ध में स्थित है?
-- उत्तरी और पूर्वी गोलार्द्ध

4. सर्वप्रथम इण्डिया शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया?
-- ग्रीक

5. भारत में समुद्री तट रेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी है?
-- 9

6. किस भारतीय राज्य की सीमा सर्वाधिक राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है?
-- उत्तर प्रदेश

7. सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य कौन-सा है?
-- गुजरात

8. भारत का सबसे दक्षिणी बिन्दु निम्नलिखित में से कौन-सा है?
-- इन्दिरा प्वाइंट

9. इन्दिरा प्वाइंट को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
-- पारसन प्वाइंट, ला-हि-चिंग, पिगमेलियन प्वाइंट

10. भारत और श्रीलंका को पृथक करने वाला जलडमरूमध्य क्या कहलाता है?
-- पाक जलसन्धि
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: