GK Quiz - 113 | क्विक रिवीजन सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर सीरीज।



1. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को लोकसभा भंग करने की शक्ति प्रदान करता है?
– 85

2. भारत का ​संविधान कितने वर्ष को लागू हुआ था?
– 26 जनवरी, 1950

3. भारतीय संविधान में नीति निदेशक तत्वों के समावेशन का क्या उद्देश्य है?
– सामाजिक और आर्थिक लोकतन्त्र

4. रौलेट अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया?
1919 में

5. किस अधिनियम द्वारा भारत में साम्प्रदायिक निर्वाचक मण्डल लागू किया गया?
1909 ई. में

6. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य अपना इस्तीफा किसे सौंपते हैं?
– राष्ट्रपति

7. गोवा राज्य का निर्माण किस संविधान संशोधन के द्वारा हुआ था?
– 56वाँ

8. आर्थिक प्रतिवर्ष सर्वे किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?
– वित्त मन्त्रालय

9. वह राज्य जो लोकसभा में निर्वाचित सदस्यों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या भेजता है, वह कौन सा है?
– महाराष्ट्र

10. वह निर्वाचक मण्डल जो उपराष्ट्रपति का चुनाव करता है, वह कौन है?
– लोकसभा व राज्यसभा।

Question Of The Day -


कौन भारत की संविधान-निर्मात्री सभा में संवैधानिक सलाहकार थे?
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: