GK Quiz - 114 | क्विक रिवीजन सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर सीरीज।


1. फाइनेन्स कमीशन (वित्त आयोग) की नियुक्ति कौन करता है?

– राष्ट्रपति ।

2. कौन-सा कर केन्द्र सरकार के राजस्व का स्रोत नहीं है?

– भू-राजस्व ।

3. लोकसभा व राजयसभा की संयुक्त बैठक कब होती है?

– संसद सत्र शुरू होने पर।

4. भारत की राष्ट्रीय आय का सबसे बड़ा भाग किससे प्राप्त होता है?

– तृतीय सेक्टर।

5. संसद के दोनों सदनों के साथ-साथ् बैठने पर क्या होता है?

– एक बिल जिस पर दोनों सदन राजी नहीं हो ।

6. भारत के संविधान में भारत का दूसरा नाम क्या है?

– इण्डिया ।

7. संविधान हिन्द में कितने किस्म की इमरजेन्सियों की शाखाएँ मौजूद हैं?

– तीन ।

8. भारतीय संविधान का आप किस प्रकार वर्णन करेंगे?

– विश्व के सबसे विस्तृत संविधानों में से एक।

9. भारतीय संविधान में कितने तरह के आपातकाल का प्रावधान किया गया है?

– तीन।

10. भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों को लागू करने का अधिकार किसको होता है?

– सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय को।

Question Of The Day -

राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?

Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: