GK Quiz - 118 | क्विक रिवीजन सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर सीरीज।


1. 31 अक्टूबर, 1947 को जब भारत की संविधान सभा पुनर्गठित हुई, तब घटी हुई सदस्य संख्या कितनी थी? – 299

2. मौलिक अधिकारों में संशोधन करने के लिए कौन सक्षम है? – संसद।

3. गवर्नर द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है? – विधानमण्डल द्वारा।

4. उच्चतम न्यायालय अपने दिए गए फैसले पर पुनर्विलोकन किस अनुच्छेद के अधीन करता है? – अनुच्छेद 137

5. फाइनेन्स कमीशन (वित्त आयोग) की नियुक्ति कौन करता है? – राष्ट्रपति।

6. भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं? – 12

7. भारत का कन्सोलिडेटेड फण्ड का नियन्त्रण/पर्यवेक्षण कौन करता है? – संसद।

8. लोकसभा के स्पीकर का चुनाव कौन करता है? – लोकसभा सदस्यों द्वारा।

9. भारत के सशस्त्र सेनाओं का सुप्रीम कमाण्डर कौन होता है? – राष्ट्रपति।

10. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है? – लोकसभा अध्यक्ष।

Question Of The Day -


संसद के दोनों सदनों की सम्मिलित बैठक कब बुलाई जाती है? 
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: