GK Quiz - 239 | सामान्य ज्ञान क्विक रिवीज़न क्विज।


1. राज्यसभा को कितने दिनों के अंदर किसी धन विधेयक पर अपनी संस्तुति देनी होती है?

- 14 दिनों के अंदर।

2. भारत के संविधान का कौनसा अनुच्छेद कानून के समक्ष समानता से सम्बंधित है? (UPPSC-2015)

-अनुच्छेद-14

3. भारत के संविधान की चौथी अनुसूची विवेचित करती है?

-राज्य सभा में स्थानों के आंवटन को।

4. लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान में किया गया है?

-अनुच्छेद-331 द्वारा

5. संविधान के अन्तर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक है?

-न्यायपालिका

6. भारत के संविधान के अन्तर्गत किसको राज्यो की सीमाओ को परिवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है?

-संसद को

7. लोक लेखा समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है?

-लोक सभा में

8. अनुच्छेद-108 के अन्तर्गत लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक आहूत की जाती है?

-राष्ट्रपति द्वारा

9. भारत की किस पंचवर्षीय योजना में 'सामाजिक न्याय एवं समानता के साथ संवृद्धि' पर बल दिया?

- 9वीं योजना में।

10. सदाबहार क्रांति (Evergreen Revolution) भारत में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयोग में लाई गई, इसका श्रेय किसको जाता है?

- डॉ.एम.एस.स्वामीनाथन।
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: