GK Quiz - 264 | सामान्य ज्ञान क्विक रिवीज़न क्विज।


1. किस तिथि को दिन और रात बराबर होते हैं?
-- 23 सितम्बर

2. भारत में नमक की प्राप्ति मुख्य रूप से किस स्रोत से होती है?
-- सागरीय जल--  चट्टानी नमक की परतें, झील एवं मृदा जल

3. किस नदी को वृहद गंगा के नाम से भी जाना जाता है
-- गोदावरी को 

4. कौन सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है
-- कोसी 

5. कौन सी नदी कपिल जलधारा प्रपात का निर्माण करती है
-- नर्मदा 

6. कौन सी नदी ओडिशा का शोक कही जाती है
-- ब्राम्‍हणी 

7. वैन गंगा और पैन गंगा किस की सहायक नदी है
-- गोदावरी की 

8. किस नदी पर सबसे लम्‍बा सडक पुल बना है
-- गंगा 

9. कौन सी नदी विश्‍व का सबसे बड़ा नदी द्वीप मजुली बनाती है
-- ब्रम्‍हपुत्र 

10. नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्‍य में बहता है
-- मध्‍यप्रदेश में 
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: