1. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में लिखा है कि ''14 वर्ष से कम आयु का बालक किसी भी फैक्टरी या खान या अन्य कोई जोखिम पूर्ण रोजगार में कार्य नहीं करेगा''? – अनुच्छेद 24
2. संविधान की चौथी अनुसूची में किसका वर्णन है? – राज्यों तथा संघीय क्षेत्रों की राज्यसभा में प्रतिनिधत्व।
3. संविधान के अनुच्छेद 14 में कानून की समानता का अधिकार किस देश से लिया गया है? – यू.एस.ए।
4. संविधान के अनुच्छेद 330 में किसका वर्णन है? – लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए स्थान।
5. कौन-सा बिल संसद के दोनों सदनों में विशेष बहुमत से पास होना अनिवार्य है? – संविधान संशोधन सम्बन्धी बिल।
6. संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएँ हैं? – 22
7. मूल कर्त्तव्यों का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में है? – अनुच्छेद-51 A
8. संविधान के 42वें संशोधन में से क्या जोड़ा गया है? – धर्मनिरपेक्षता।
9. संविधान के निर्माण में कौन-सा दल शामिल नहीं था? – हिन्दू महासभा।
10. कौन-सा कार्य राज्यसभा के सदस्य ही कर सकते हैं? – राज्य सूची के किसी विषय को राष्ट्रीय महत्व का घोषित करना।
0 comments: