GK Quiz - 30 | क्विक रिवीजन सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर सीरीज।


1. अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम कब गिराया था ?

6 अगस्त 1945 को।

2. राष्ट्रपति चुनाव में कौन वोट डालता है ?

सांसद तथा राज्य विधानसभाओं के चुने हुए सदस्य।

3. उत्तरी ध्रुव को दक्षिणी ध्रुव से मिलाने वाली काल्पनिक रेखा क्या कहलाती है ?

देशांतर रेखा।

4. महात्मा गाँधी की हत्या कब और किसने की ?

30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा।

5. भारत में कौनसा अनाज सबसे ज्यादा खाया जाता है ?

चावल।

6. थल सेना दिवस कब मनाया जाता है ?

15 जनवरी।

7. राजस्थान के माउन्ट आबू स्थित दिलवाड़ा के मंदिर किस धर्म से संबंधित हैं ?

जैन धर्म।

8. हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है ?

महानदी।

9. दिल्ली स्थित जामा मस्जिद किसने बनवाई ?

शाहजहाँ।

10. शांतिकाल का सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार कौनसा है ?


अशोक चक्र।
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: