GK Quiz - 279 | सामान्य ज्ञान क्विक रिवीज़न क्विज।


1. खरीफ फसल है ।
उत्तर - मक्का

2. बाजरे की फसल कब काटी जाती है ?
उत्तर - अक्टूबर-नवम्बर

3.एस्किमो के घर बने होते है ।
उत्तर - बर्फ के

4. दिल्ली से पहले भारत की राजधानी थी ।
उत्तर - कलकत्ता

5. लाल त्रिकोड़ (∆) का सम्बन्ध किससे है ।
उत्तर - परिवार कल्याण से

6. कंटूर रेखा दर्शाती है ।
उत्तर - समुद्र तल से समान ऊचाई और आकार वाले स्थानों से

7. कावेरी नदी बहती है ।
उत्तर - दक्षिण में

8. महाभारत के रचयिता कौन हैं ।
उत्तर - वेदव्यास

9. श्रीलंका में कौन सी जनजाति सबसे अधिक पाई जाती है ।
उत्तर - सिंहली

10. होलिका दहन के समय कौन सा अनाज जलाया जाता है ?
उत्तर - जौ
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: