GK Quiz - 280 | सामान्य ज्ञान क्विक रिवीज़न क्विज।


1. गांव के मेले में पंजीकरण शुल्क से किसे आय होती है ।
उत्तर - जिला परिषद को

2. 'खुदाई खिदमतगार' की स्थापना किसने की ?
उत्तर - खान अब्दुल गफ्फार खान ने

3. गंगा-यमुना नदी का संगम स्थल है ।
उत्तर - इलाहबाद में

4. हिमालय की सबसे उत्तरी पर्वत श्रेणियों को कहते है ।
उत्तर - हिमाद्रि

5. बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?
उत्तर - सिद्धार्थ

6. भारत की समुद्री सीमा लम्बी है ।
उत्तर - 7500 की. मी.

7. मेगस्थनीज किसका राजदूत था ?
उत्तर - सेल्युकस का

8. कथक कली किस राज्य का नृत्य है ?
उत्तर - केरल

9. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है ?
उत्तर - क्षिप्रा

10. दाल-बदल कानून कब पारित हुआ ?
उत्तर - 1985 ई. में
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: